Vijay shankar

पटना: केन्द्रीय सिविल सेवा स्पोर्टट्स कंट्रोल बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन, पटना द्धारा दिनांक 10.02.2024 से 15.02.2024 तक अखिल भारतीय असैनिक सेवा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन पाटलीपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में किया जा रहा है।
बिहार स0 स्पो0 फा0, पटना के अध्यक्ष -सह- मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबहानी (भा0प्र0से), उपाध्यक्ष प्रत्यय अमृत (भा0प्र0से0) अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग एवं डॉ0 एस0 सिद्वार्थ, (भा0प्र0से0), अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग तथा सचिव श्री महेन्द्र कुमार (भा0प्र0से0), प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पावर ड्रिस्टीब्यूशन कम्पनी लि0 द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है। इसकेे अध्यक्ष विनोद सिंह गुंजियाल (भा0प्र0से0), सचिव, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधंन विभाग, आयोजन सचिव प्रशांत कुमार सी0एच0 (भा0प्र0से0), निदेशक, समाज कल्याण विभाग तथा संयोजक -सह-कोषाध्यक्ष संजीव मोहन प्रसाद को मनोनित किया गया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से आए कुल 454 पुरूष एवं महिला खिलाड़ी तथा 55 तकनीकी पदाधिकारी (निर्णायक) भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के लिए आयोजन समिति द्वारा आवास, यातायात हेतु वाहन एवं भोजन की व्यवस्था निशुल्क की गयी है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को राज्य की पुरातन धरोहर से भिज्ञ होने के लिए उन्हें पटना एवं नालंदा का परिभ्रमण भी कराया जाएगा इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले सभी अतिथि एवं प्रतिभागियों को वेलकम किट दिया जाएगा जिसमें मोमेंटो, मधुबनी पेंटिंग, ट्रैकसूट एवं राज्य की सांस्कृतिक सरोकार से संबंधित सूचना का ब्राउसर दिया जा रहा है।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु वरिष्ठ पदाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। दिनांक 10.02.24 को प्रतियोगिता का उद्धाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वेलकम डिनर तथा दिनांक 15.02.24 को परितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्टेट डिनर का आयेाजन, आयेाजन समिति द्वारा किया जा रहा है।
दिनांक-09.02.2024 को संध्या 6ः00 बजे से सभी टीमों के मैंनेजरों के साथ मैनेजर्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें वेलकम किट एवं मैनेजर्स किट प्रदान करते हुए प्रतियोगिता से संबंधित नियमों की जानकारी आयोजन समिति द्वारा दी गयी।
इसकी जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सचिव श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 (भा0प्र0से), निदेशक, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गयी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *