अरवल ब्यूरो
अरवल:- अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत बक्सर गांव के किसान श्री बैजनाथ प्रसाद एवं माता श्रीमती रोजी देवी दो बेटों में बड़ा बेटा है बंसीधर।
बंसीधर के माता-पिता सीमांत किसान है जो बेटे को क्रिकेट के गुर सिखाने के लिए गांव से पटना आ गए। छोटी सी होम्योपैथिक की दवा की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं और बंसीधर को इस लायक बनाए कि आज वह बिहार रणजी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
बंसीधर 10 फरवरी को कोलकाता रवाना हुई टीम के हिस्सा है जो अगले 17 फरवरी से कोलकाता के विभिन्न मैदानों पर क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अपने गेंदबाजी से जलवा बिखेरेंगे।
बंसीधर माता पिता के साथ रहकर ए एन कॉलेज पटना से स्नातक का शिक्षा ग्रहण किया है। बंसीधर पिछले 7 वर्षों से अरवल जिला क्रिकेट संघ के शांतिपुरम क्लब से खेलते हैं।
यह पिछले चार वर्षों से जिले के सीनियर टीम के कप्तान है एवं दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है
वैसे अरवल का प्रतिनिधित्व करने वाले कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी टीम में अपना स्थान बनाया है, लेकिन अरवल के मिट्टी पर पैदा होकर अरवल के लिए खेलकर रणजी ट्रॉफी में स्थान बनाने वाले बंसीधर पहले खिलाड़ी हैं।
इनके चयन से जिले के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
इनके चयन पर अरवल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव सुश्री योशिता पटवर्धन, संयुक्त सचिव कुमार रुपेश रंजन, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, क्लब प्रतिनिधि ओम प्रकाश कुमार, राम रमैया, बीसीसीआई कोच कुमार उत्तम, बीसीसीआई पैनल वीडियो एनालिस्ट अंकित कुमार, पूर्व खिलाड़ी अरुण मिस्र ,मुकेश भोला ने हर्ष व्यक्त किया है तथा बधाई दी हैं।