नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम (पुरूष/महिला) के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 25 फरवरी तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर,वैशाली में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि गत दिसंबर माह में हाजीपुर ( वैशाली ) में सम्पन्न हुए 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) के प्रदर्शन के आधार पर 14 पुरुष व 14 महिला बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड का फोटोकॉपी व दो पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लायेंगे। जबकि सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 से वचाव के लिए वैक्सीनेटेड होना आवश्यक है। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को करोना महामारी के रोकथाम के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देश का पालन करना अतिआवश्यक होगा।
श्री शंकर ने यह भी बताया कि हाजीपुर में आयोजित होने वाले इसी प्रशिक्षण शिविर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अंतिम रूप से 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा जो मैंगलोर (कर्नाटक) में 02 से 06 मार्च तक आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरूष व महिला) में सहभागिता करेंगे। बिहार सीनियर टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग : – राहुल कुमार,अंकित कुमार,सैफ अली (नवगछिया),अंकित कुमार,राजू कुमार (बेगूसराय),रवि रंजन कुमार,विनोद कुमार धोनी (वैशाली),सुमित कुमार वर्णवाल,लाल बिहारी बैठा (सिवान),सत्यम आनंद(पटना),रामा शंकर(सीतामढ़ी),बादल कुमार,दीपक प्रकाश रंजन,कुंदन कुमार(पुलिस एकेडमी)।
महिला वर्ग :- प्रिया सिंह,शिल्पी कुमारी,कविता कुमारी,वंदना कुमारी(वैशाली),मुस्कान कुमारी (दरभंगा),पूनम कुमारी,युक्ता रानी (बेगूसराय),नेहा कुमारी (सारण),नेहा रानी(पटना),गीता कुमारी(सीवान),संगीता कुमारी,तुलसी कुमारी (पूर्वी चम्पारण),श्रुति साह,सोनाली घोष(पुलिस एकेडमी)।