खेल ब्यूरो 
पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ( बालक व बालिका ) का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 से 26 दिसंबर तक राजकीय मध्य विद्यालय बीहट ( बेगूसराय ) में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि 15 दिसंबर को सोनपुर में सम्पन्न हुए बिहार सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए 13 बालक व 13 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों को बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव-सह-प्रशिक्षक विकास कुमार ( बेगूसराय ) एवं विनोद कुमार धोनी ( वैशाली ) प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी राजकीय मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाचार्य रंजन कुमार एवं अनुपमा सिंह होंगी। प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:-
बालक वर्ग – सचिन कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंस राज (किलकारी),शशांक कुमार, छोटू कुमार, अजीत कुमार(बेगूसराय),बिट्टू कुमार, अजीत कुमार(नवगछिया),अविनाश, विकास(सिवान),अमित कुमार(दरभंगा),दीपक कुमार(वैशाली),आयुष सिंह(सारण)।
बालिका वर्ग – पूजा कुमारी, मुस्कान कुमारी(किलकारी),शीतल कुमारी, काजल कुमारी, बिट्टू कुमारी, प्रीती शर्मा(सिवान),कशिश कुमारी, शुभांगी कुमारी, शेफाली कुमारी, खुशी कुमारी(बेगूसराय),आँचल गुप्ता, अंशु कुमारी(वैशाली),दीपा कुमारी(सारण)।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *