नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर केदार जाधव ने आज अचानक क्रिकेट से की घोषणा की और instagram पर लिखकर करके सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया । केदार जाधव ने अचानक रिटायरमेंट का फैसला लेकर अपने चाहने वालों को निराश कर दिया । जाधव फरवरी 2020 में आखिरी बार देश के लिए मैच खेला था और पिछले चार साल से सन्यास को लेकर मन में विचार कर रहे थे मगर इसकी घोषणा उन्होंने आज की है । अपने instagram में लिखा “मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया साथ ही लिखा सोमवार 3 जून 24 को अपराह्न 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर माना जाए.”
https://www.instagram.com/kedarjadhavofficial/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c20450ce-f607-48ab-a1e7-c9c9e3771ef9
39 साल के केदार जाधव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर संन्यास का एलान किया । केदार जाधव से पहले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी इसी अंदाज में क्रिकेट को अलविदा कहा था । धोनी ने भी इसी अंदाज में 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था ।
उल्लेखनीय है कि केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत और 101.61 के स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए हैं । इसके साथ ही उन्होंने 27 विकेट भी झटके हैं । इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ भारत को हारी हुई बाजी जिताई थी । वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 122 रन रहे हैं वह आखिरी बार भारत के लिए 8 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे । 39 साल के केदार जाधव ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर संन्यास का एलान किया जिसके बाद उनके फैन्स आश्चर्यचकित हो गए ।