राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
कोरोना काल में सरकार ने घटायी राशि, प्रतिवर्ष मिलने वाले 1 करोड़ के बदले दिए गए इस बार मात्र 26 लाख रुपये
विजय शंकर
पटना: दो दिवसीय राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आगाज बी पी सिन्हा फिजिकल कॉलेज इण्डोर स्टेडियम, राजेन्द्र नगर, पटना में किया गया जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने किया । मौके पर खेल मंत्री का स्वागत बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव रमा शंकर प्रसाद ने बुके, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया । दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 14वीं सब जूनियर , 10वीं कैडेट, 23वी जूनियर और 25 सीनियर राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिताएं एक साथ आयोजित की गयी ।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री आलोक रंजन ने खेल के प्रोत्साहन एवं विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने की बात कही । उन्होंने कहा कि जब से खेलमंत्री बने है, कैसे खेल आगे बढ़े, इसका ही प्रयास किया है और विभाग को इसके लिए सक्रिय भी किया है । खेल को आगे बढ़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और सभी खेल संघों के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे और हर समस्या का निदान करेंगे । संबोधन के बाद खेल मंत्री खिलाडियों के बीच गए और तलवारबाजी खेल की बारिकियों को देखा और समझा भी और खिलाड़ियों का मैच देखकर, सेल्फी व तस्वीरें साथ में खिंचवाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया ।
इससे पूर्व बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव रमा शंकर प्रसाद ने स्वागत भाषण में कहा , कि तलवारबाजी की प्रतिभा बिहार में बहुत है, उसको प्रोत्साहन व मदद की जरुरत है ।
कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने खेल के जरिये खिलाडियों को बिहार में नौकरी नही मिलने की बात मंत्री के समक्ष रखी और कहा कि अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को नौकरी में प्राथमिकता मिलती है और प्रोत्साहन भी मिलता है । खेलमंत्री से अनुरोध किया कि वे इस गंभीर समस्या का निदान कराएँ ताकि खेल का विकास हो , खिलाडी खुशहाल बनें ।
इस मौके पर क्रिकेट संघ के अजय नारायण शर्मा, साइक्लिंग संघ के सचिव कौशल किशोर, बास्केटबॉल संघ के सचिव सुशील कुमार, मधु शर्मा, पंकज जी, गौतम जी, पटना जिला तलवारबाजी संघ के सचिव संजन शरण समेत सभी जिला तलवारबाजी संघ के सचिव एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन के परिणाम इस प्रकार हैं –
बालक वर्ग में अंडर 20 में फ्वायल इंडिविजुअल में तुषार कुमार को स्वर्ण, कुणाल कुमार मिश्र को रजत और शुभम कुमार व हर्ष कश्यप को कांस्य पदक मिला , इप्पी इंडिविजुअल में उत्कर्ष कुमार को गोल्ड, सन्नी को सिल्वर और सादिक अली व गोपाल कुमार को कांस्य से संतोष करना पड़ा । जबकि बालक वर्ग के सबरे इंडिविजुअल में प्रियांशु को गोल्ड, गौरव को रजत और अभिषेक आनंद और राजेश कुमार को कांस्य पदक मिल सका ।
अंडर 20 के वर्ग में बालिका वर्ग में फ्वायल इंडिविजुअल बालिका वर्ग में कृतिका कुमारी को गोल्ड, काजल कुमारी को सिल्वर और रेखा राज को कांस्य पदक मिला । इप्पी इंडिविजुअल में अंशिका कुमारी को गोल्ड और श्रेया आनंद को सिल्वर मिला जबकि सब्रए इंडिविजुअल में आशु कुमारी को गोल्ड, सुष्मिता कुमारी को रजत और महिमा कुमारी को कांस्य पदक मिला ।
सब जूनियर बालक वर्ग में सबरे इंडिविजुअल में तीरथ शरण को गोल्ड, संदीप कुमार गिरी को रजत और अरनव तथा तन्मय को कांस्य पदक मिला । अन्य वर्गों की प्रतियोगिताएं कल दुसरे व अंतिम दिन भी होंगी ।