13 अंक (2 स्वर्ण, 1 रजत) प्राप्त कर मुंगेर की टीम बनी उप विजेता
Vijay shankar
पटना, 16 अक्टूबर। । राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बाॅक्सिंग के अंडर-19 के बालक वर्ग में कुल 27 अंक (4 स्वर्ण, 2 रजत, 1 कांस्य) प्राप्त कर कटिहार की टीम चैम्पियन बनी। जबकि 13 अंक (2 स्वर्ण, 1 रजत) प्राप्त कर मुंगेर की टीम उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। बालिका वर्ग में 16 अंक (2 स्वर्ण, 2 रजत) प्राप्त कर भोजपुर की टीम विजेता बनी, जबकि 13 अंक (2 स्वर्ण, 1 रजत) प्राप्त कर शेखपुरा की टीम उप विजेता बनी।
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-17 के बालक वर्ग में 17 अंक (3 स्वर्ण, 2 कांस्य) प्राप्त कर पटना की टीम विजेता बनी, वहीं भागलपुर 16 अंक (2 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य) प्राप्त कर उप विजेता बनी। वहीं इस आयु के बालिका वर्ग में पटना की टीम 20 अंक (3 स्वर्ण, 1 रजत, 2 कांस्य) प्राप्त कर विजेता बनी तो रोहतास की टीम 19 अंक (2 स्वर्ण, 2 रजत, 3 कांस्य) प्राप्त कर उप विजेता बनी। अंडर-14 के बालक वर्ग में सारण की टीम 21 अंक (3 स्वर्ण, 2 रजत) प्राप्त कर विजेता तो नवादा की टीम 19 अंक (2 स्वर्ण, 3 कांस्य) प्राप्त कर उप विजेता बनी।
पाटलिपुत्र खेल परिसर में बुधवार को संपन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि श्री रवीन्द्रण शंकरण, भा.पु.से., महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने सभी विजेता टीम एवं खिलाड़ियों का ट्राॅफी, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में अन्य खेलों की भाँति बाॅक्सिंग लीग की शुरूआत की जायेगी तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को स्काॅलरशिप भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखण्ड अन्तर्गत बखोरापुर पंचायत के खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीतने पर सबों को बधाई देते हुए घोषणा की कि जल्द ही उनके क्षेत्र में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पैगा में बाॅक्सिंग का एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा। श्री शंकरण ने राज्य टीम में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व उनके लिए 20 दिनों का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर राज्य एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन में सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, कर्मियों एवं प्रतियोगिता के निर्णायकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सबों का स्वागत श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने किया। पुरस्कार वितरण के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी एवं बाॅक्सिंग एसोसिएशन आॅफ बिहार के पूर्व सचिव, राजीव कुमार सिंह उपस्थित थे।