Vijay shankar

पटना, 16 अक्टूबर ।  आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना मयंक वरवड़े द्वारा आज एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी (महिला), 2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी, नालन्दा श्री शशांक शुभांकर द्वारा पीपीटी के माध्यम से तैयारियों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। आयुक्त द्वारा प्रोटोकॉल, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जिलाधिकारी को नियमित रूप से तैयारियों का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया।

विदित हो कि एशियन हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी (महिला), 2024 दिनांक 11 नवम्बर से 20 नवम्बर, 2024 तक राजगीर खेल परिसर, राजगीर में आयोजित होगा।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यह हमारे राज्य के लिए गर्व का विषय है कि यहाँ वीमेंस एशियन हॉकी चैम्पियन्स ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता में छः देशों यथा चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैण्ड, मलेशिया तथा भारत की टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को निदेश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रोटोकॉल के उच्चतर मापदण्डों पर आधारित सम्यक तैयारी सुनिश्चित करें। योजनाबद्ध ढंग से निर्धारित समय-सीमा के अंदर सभी प्रबंध सुनिश्चित रखें। आयोजन के अवसर पर नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया। यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, शौचालय, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *