विराट कोहली सिर्फ टेस्ट में ही करेंगे कप्तानी
नेशनल ब्यूरो
नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है । टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान बनाए गए हैं । विरार कोहली से वनडे कप्तानी वापस ले ली गई है । ऑल इंडिया सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार इस आशय का फैसला लिया ।
उल्लेखनीय है कि भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होगी । भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं। इसमें में केवल तीन में उन्हें जीत मिली है ।
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हाल ही में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई में टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत का प्रदर्शन बेद खराब रहा था । उसे लगातार दो मैचों में हार मिली थी और टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी । हालांकि विराट ने टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था ।
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज से टीम इंडिया के वनडे कप्तान की जिम्मेदारी संभालेगे। जनवरी में दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरु होगी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं। इसमें में केवल तीन में उन्हें जीत मिली है।
वहीं वनडे सीरीज का पहला वनडे 19 जनवरी को, दूसरा वनडे 21 जनवरी को और आखिरी वनडे 23 जनवरी को खेला जाना है। पहले दो वनडे मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी वनडे मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है।
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट, 26-30 दिसंबर, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट, 03-07 जनवरी, वांडरर्स, जोहांसबर्ग
तीसरा टेस्ट, 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केपटाउन