विजय शंकर 

पटना। छात्र जदयू बिहार और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप पर अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने कब्जा जमाया।
आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज खेले गए फाइनल मुकाबला में एसपीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर अंशुल क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने हर्ष राज के नाबाद 106 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी और आकाश राज के 67 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और एसपीसीए ब्लू के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा।
एसपीसीए ब्लू के गेंदबाज पंकज, नैतिक और स्वराज को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीसीए ब्लू ने 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन ही बना पाई और अंशुल क्रिकेट एकेडमी के हाथों 52 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।
एसपीसीए ब्लू के बल्लेबाज सुयश ने 38 रन, निशांत ने 25 रन और मंतोष ने नाबाद 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अंशुल के गेंदबाज कुंदन शर्मा ने 3 विकेट, विनीत ने दो विकेट चटकाए जबकि आकाश राज और आकाश कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।
वहीं महिला टीम के बीच खेले गए एक प्रदर्शनी टी-20 मुकाबला में एसपीसीए व्हाइट ने एसपीसीए ब्लू को 4 रनों से पराजित किया।
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 71वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, जदयू वरीय युवा नेता राजीव रंजन पटेल, सतीश सिंह, रंभू सिंह, राहुल सिंह, मनीष सिंह, पंकज पटेल सहित अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के स्मृति शेष प्रतीक चिन्ह पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया और विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान कर हौसला बढ़ाया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर मैच रेफरी सौरव चक्रवर्ती, मधुसूदन प्रसाद, प्रगति मेड- जी के संस्थापक सचिंद्र कुमार, दंत चिकित्सक एम.के. सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव अनंत कुमार, महासचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष कोमल कुमारी, जाने-माने समाजसेवी भरत कौशिक,व्यवस्थापक सन्नी कुमार सिंह, ट्रेनर आलोक केसरी, परशुराम शर्मा, सगारिका चौधरी, रश्मि श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *