Vijay shankar
पटना। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में कल से (31 अगस्त से) 01 सितंबर तक चौथी बिहार राज्य कैडेट, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन गुलाबबाग राधाकृष्ण मंदिर बाढ़ ( पटना ) में किया जायेगा। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों पुरूष/महिला एवं बालक/बालिका खिलाड़ी सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता विभिन्न वजन में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु बाढ़ ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, उपाध्यक्ष रामानुज सिंह पहलवान एवं सचिव सतीश कुमार के देखरेख में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मैचों के संचालन के लिए तकनीकी निदेशक दीपक सिंह कश्यप के दिशा-निर्देश पर 10 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दो दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप का उदघाटन शाम 4.30 बजे समाजसेवी व बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर व विशिष्ट अतिथि सोनपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति विनोद सिंह सम्राट करेंगे।