खेल ब्यूरो
पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 28वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) का आयोजन 29 से 31 दिसंबर तक महंथ युगल नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय शम्भुआर,मधुबनी में किया जायेगा। जिसमें राज्य संघ से पंजीकृत जिलों की टीमें भाग लेंगी। चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार एवं जिला संघ के सचिव संतोष कुमार शर्मा के देखरेख में तैयारियां की जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप में सहभागिता करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02.01.2002 के बाद होना चाहिए। प्रतिभागी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड का फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लेकर आयेंगे।
श्री शंकर ने यह भी बताया कि तीन दिवसीय इसी राज्य चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर बिहार जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का चयन किया जायेगा। चयनित टीम मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक/बालिका ) में भाग लेगी।