विजय शंकर
पटना : किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में आज से ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। सुबह 7 से 11 बजे तक एवं अपराह्न 3 से 6.30 बजे तक दो अवधियों में संचालित इस प्रशिक्षण शिविर में 92 से अधिक पंजीकृत बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक मोहन राव कोडी ( आंध्रप्रदेश ) के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि सहायक प्रशिक्षक की भूमिका किलकारी के स्थानीय प्रशिक्षक-सह-सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार निभा रहे हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि किलकारी बिहार बाल भवन,पटना द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को मोहन राव कोडी द्वारा बेसिक तकनीक से लेकर वृहद तकनीक की जानकारियां दी जा रही है। इस प्रशिक्षण शिविर से नवोदित व प्रतिभावान खिलाड़ियों को बॉल बैडमिंटन खेल से संबंधित कला-कौशलों से संबंधित नई तकनीकों की भी जानकारियां प्राप्त हो रही है। जिसका आगामी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक लाभ मिलेगा। ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन आज बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष -सह- इनकमटैक्स के अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,सहायक प्रशिक्षक बादल कुमार,क्रिकेटर रमेंश कुमार मिश्रा,शारीरिक शिक्षक राकेश रंजन उपस्थित थे।