तैयारी पूरी, 8 टीमें खेलेंगी , दो महिला टीम भी खेलेगी
विजय शंकर
पटना। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 71वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह सह सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का आयोजन राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 10 दिसंबर को होगा जिसका फाईनल 15 दिसंबर को खेला जायेगा । चौथे वर्ष में बेहतर किया जा रहा है और विजेता टीम को 5100 रुपए और उप विजेता टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा । प्रतियोगिता का उद्घाटन विधानपार्षद संजय सिंह करेंगे जबकि इस मौके पर जदयू कई विधायक व नेता मौजूद रहेंगे ।
छात्र जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सफल आयोजन के लिए अनंत कुमार को सचिव, चंदन कुमार चंचल को संयोजक,संजीव कुमार सह संयोजक, मनीष कुमार उपाध्यक्ष,आशीष सिन्हा उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष कोमल कुमारी, महासचिव संध्या कुमारी, रुचि श्रीवास्तव महासचिव , अजीत पटेल महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि अन्य कई सदस्यों को शामिल किया गया ।
कृष्णा पटेल ने बताया कि सरदार पटेल श्रद्धांजलि क्रिकेट कप का उद्घघाटन ऊर्जा स्टेडियम में होगा जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी और 15 दिसंबर को सरदार पटेल जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह व श्रद्धांजलि कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दो महिला टीम भी खेलेंगी जिसमें सीधे फाईनल होगा ।