संजय श्रीवास्तव
आरा। शहर के जेल रोड में नगर रामलीला समिति द्वारा राम भक्तों के स्वागत में स्टॉल लगाया गया। जहां राम भक्तों को पेठा तथा शुद्ध जल दिया गया इस मौके पर नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि आज रामनवमी शोभायात्रा में पहली बार भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई, जो आरा के लिए गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि राम भक्त संयमित तरीके से अपनी अपनी झांकी को लेकर निकले नगर रामलीला समिति द्वारा राम भक्तों के बीच पेठा तथा शुद्ध पानी का बोतल वितरित किया गया। नगर रामलीला समिति के स्टॉल पर सचिव शंभूनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष दिलिप कुमार गुप्ता, बिष्णुशंकर, कृष्ण कुमार, मेजर राणा प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार,ओपी कश्यप, अवधेश पाण्डेय समेत अन्य सदस्यो ने संयुक्त रूप से किया।