ताड़ी की दुकान में मजमा लगाए खड़े लोगो को पुलिस ने भगाया, मची भगदड़
मनीष कुमार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी हाई स्कूल के सामने पासी के दुकान पे कुछ लोग तारी पीने को लेकर भीड़ लगाए हुए थे। वही गस्ती कर रही पुलिस ने भीड़ लगाए लोगो को भगाया जंहा पुलिस को देख अफरा तफरी मच गयी। वही इस घटना में रामपदारथ पासवन का सर फट गया जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्तपताल में भरती कराया। जंहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रहे है,वही घायल राम पदारथ पासवान ने बताया की पासी के दुकानदार महिला पूरन ने मुझे बुलायी थी उसका पोता का जन्मदिन है और उसके घर खाना बनवाना है। वही थोड़ी देर मुफसिल थाना की गस्ती वाहन पहुंची और दुकान के पास खड़े लोगो को मारने लगा इसी क्रम में पुलिस की एक लाठी मेरे सर में लग गयी और सर फट गया। इस घटना के बाद पुलिस भाग गयी। वही पूरन देवी ने कहा की हम नीरा बेचते है लोग दूकान पे नीरा पीने आते है वही भीड़ को देखकर गस्ती कर रही पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया जिसके कारण दुकान पे अफरा तफरी मच गयी। उन्होंने कहा आज तक पुलिस ने हमे कभी तंग नहीं किया कभी पुलिस हमारे दुकान पे नहीं आयी है आज कैसे पुलिस पंहुची यह मालूम नही है।