बिहार ब्यूरो 

फारबिसगंज ; फारबिसगंज -अररिया में कल 9 अक्टूबर को किशनगंज से पटना वापसी के क्रम में फारबिसगंज में स्टेट फूड कमीशन, बिहार के चेयरमैन विद्यानन्द विकल का जदयु युवा जिलाध्यक्ष मो0 मेराज अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया ।

इस अवसर पर जिला जदयु के उपाध्यक्ष एवं किशनगंज लोकसभा प्रभारी पवन मिश्रा, किसान नेता रमेश सिंह व्यवसायिक प्रकोष्ट के आदित्य सहित अन्य स्थानीय स्तर के जदयु कार्यकर्ता में समर्थक उपस्थित थे ।
\

साथी ही स्टेट फूड कमीशन, बिहार के चेयरमैन विद्यानन्द विकल ने मेराज के आवास पर बैठक कर पार्टी को सशक्त और मजबत बनाने पर खास बात की और प्रेस को भी संबोधित किया गया । भोजन के उपरांत श्री विकल पटना के लिए प्रस्थान किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *