ग्रैपलिंग कुश्ती राज्य में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है – किशलय किशोर
नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना /मोतिहारी : ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में एवं पूर्वी चम्पारण जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के द्वारा एकता मैरेज हॉल बंजरिया मोतिहारी में आज से प्रारंभ हुए स्व० जयनारायण सिंह स्मृति द्वितीय बिहार राज्य सीनियर व जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के सीनियर पुरूष वर्ग के उदघाटन मुकाबले में सूरज सिंह ( पूर्वी चम्पारण ) ने रामबाबू ( पश्चिमी चम्पारण ) को महिला वर्ग में सोनी कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ) ने ईशा कुमारी ( एकलव्य एकेडमी ) को पराजित किया। जबकि जूनियर बालक वर्ग में सौरभ कुमार ( पटना ) ने मंटू कुमार ( शिवहर ) को एवं बालिका वर्ग में तमन्ना कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ) ने गोल्डी कुमारी ( पश्चिमी चम्पारण ) को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इससे पूर्व दो दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के अध्यक्ष किशलय किशोर व नगर पुलिस उपाधीक्षक मोतिहारी अरुण कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रिमांड होम मोतिहारी के अधीक्षक सुदर्शन कुमार,बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार,राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के महासचिव गौरी शंकर मौजूद थे। खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए राज्य ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि ग्रैपलिंग खेल तेजी से राज्य में लोकप्रिय हो रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अयोध्या ( उत्तरप्रदेश ) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम को अपने तरफ से पोशाक देने की घोषणा करते हुए कहा कि ग्रैपलिंग कुश्ती खेल को राज्य के सर्वश्रेष्ठ खेलों की श्रेणी में लाया जायेगा।
समारोह की अध्यक्षता उमेश सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष विनोद जायसवाल,सचिव केशव कृष्णा व संयोजक रमेश कुमार उर्फ भोलाजी ने किया। मंच संचालन आयोजन सचिव दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर पर राजद नेता रवि शंकर वर्मा,मुन्ना सिंह,बाला सिंह,पूर्व प्रत्याशी मधुबन विधानसभा राजेश सिंह,पूर्व प्रत्याशी नरकटिया विधानसभा ओमप्रकाश गुप्ता,अजय शंकर गुप्ता,मुनमुन जायसवाल,पटना जिला सचिव सह तकनीकी पदाधिकारी सतीश कुमार सहित अनेक गण्य-मान्य खेलप्रेमी उपस्थित थे।