वार्ड नं- 51 के पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास ने कई स्थानों पर किया झंडोत्तोलन

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना :सुलतानगंज अन्तर्गत वार्ड नं- 51 के पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास के द्वारा अम्बेडकर काँलनी , खानमिर्जा अखाड़ा , गुदरी पर , पार्षद कार्यालय एवं चौक चौराहे आदि स्थानों पर झण्डोतोलन किया गया ।
ज्योति शिशु निकेतन , मौआर लेन एवं टाउन हाई स्कूल , दरगाह रोड के स्कूल प्रांगण में भी क्रमश: प्रिसिंपल सोनी बर्मन एवं खुशनुदी बानों ने झण्डा फहराया । इस मौके पर बच्चों ने देश भक्ति गीत गाया और स्वतंत्रता वीर स्पूतों को याद किया एवं बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस बीच स्कूल के सचिव मंजू दास ने उपस्थित बच्चों के बीच मिठाईयॉ बाँटी। इस मौके पर पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास के साथ मो. चाँद, मुन्ना रायुत , संजय यादव , अरविन्द कुमार मौआर , पिंटू कुमार , अनिल कुमार और जीतेन्द्र यादव समेत कई गणमान्य शामिल थे ।
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी व बिहार पेंशनर समाज ने किया झंडोत्तोलन
बिहार पेंशनर समाज, पटना सिटी जिला की ओर से जिला मुख्यालय भद्र घाट, पटना-7 में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।
इसके अलावे सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, पटना-7 की ओर से क्रमशः गौरीशंकर पार्क, पटना-7 एवं मुख्यालय, ओंदा हाउस, त्रिपोलिया गेट, पटना-7 में डा० सुरेन्द्र प्रसाद सचिव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ।
‘ हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बच्चों में भी तिरंगा को लेकर मौज मस्ती
इस बार देश में चलाए जा रहे हैं ‘ हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बच्चों में भी तिरंगा को लेकर मौज मस्ती करने की तस्वीरें जगह जगह देखी गयी ।
इस कार्यक्रम में बच्चों के माता पिता की भी सक्रिय भागीदारी रही और छोटे-छोटे बच्चों से तिरंगा लेकर नाचने, खेलने कई तस्वीरें और वीडियो देशभर में वायरल हुए ।