Nalanda: नगरनौसा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 11.60 की लूट

नगरनौसा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 11.60 की लूट
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
नालंदा : नगरनौसा थाना इलाके के महमदपुर-राजघाट गांव के समीप स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा से सोमवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस बदमाशों ने बैंक का मुख्य द्वार बंद कर कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना लिया और 11.60 लाख लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा न बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटी रकम की बरामदगी के लिए एक एसआइटी टीम का गठन किया है। एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे और कैश भी बरामद होंगे।
बताया जा रहा है कि बैंक लूट की घटना से पहले शाखा में कैश आया था, जिसे लॉकर में रख दिया गया था। लूट के दौरान बैंक में कुछ ग्राहक के अलावा मैनेजर और कर्मी थे। इस दौरान हथियार से लैस छह बदमाश परिसर में दाखिल हुए और सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने लॉकर खोलकर 11.60 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद फायरिंग करते हुए दो बाइक पर बदमाश चंडी की ओर फरार हो गए।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बैंक में 11.60 लाख रुपए लूटे जाने की बात सामने आई है। बैंक में गार्ड की तैनाती नहीं थी। अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।