गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 51 महिलाओं ने किया सामूहिक छठ व्रत

गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 51 महिलाओं ने किया सामूहिक छठ व्रत

पहला अर्घ्य रविवार को, आज व्रतियों ने किया खरना, छठ गीतों से गूंजा परिसर

Vijay shankar

पटना सिटी, 18 नवंबर। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत किया जा रहा है। आज 51 व्रतियों को सूप,साड़ी और साड़ी पूजन सामग्री को उपलब्ध कराया गया है । आज एक ही पंडाल में 51 व्रतधारी महिलाओं ने खरना किया और सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी परिवारों के रहने और पूजन सामग्री से लेकर सारी व्यवस्था नई दिशा परिवार की ओर से की गई। रविवार को छठ का पहला अर्घ्य दिया जाना है जिसके लिए सारी व्यवस्था कर दी गई है और घाट पर स्थान भी सुरक्षित करा दिया गया है।

लोकगीत एवं छठ गीत गायक कलाकारों पपिया गांगुली, अमृता सिंह, सृष्टि सिन्हा , दीपक पांडे, राजा बाबू, प्रमोद सानू, सौम्या आदि ने छठ के गीत गए । सभी लोगों शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक नंदकिशोर यादव, डॉ० अनिल सुलभ, राजेश बल्लभ, राजेश राज , कमल नयन श्रीवास्तव, डॉ अजय प्रकाश, मनोज गुप्ता ने व्रत की महिमा पर प्रकाश डाला और सामग्री वितरण तथा छठ व्रत्तियों को सम्मानित किया।

नई दिशा परिवार के आयोजक राजेश राज ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली और गुजरात से भी महिला व्रत करने आई है। पिछले 10 साल से जन सहयोग से एक ही पंडाल में 51 व्रतधारी महिलाओं का छठ व्रत गिरिराज उत्सव पैलेस , बेलवरगंज में हो रहा है । कल नहाय खाय के व्रत के बाद आज शनिवार को व्रतियों ने खरना किया और सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *