पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पेंशन शंखनाद रैली में भाग लेने के लिए बिहार से कर्मचारियों का जत्था दिल्ली रवाना

पुरानी पेंशन की बहाली के लिए पेंशन शंखनाद रैली में भाग लेने के लिए बिहार से कर्मचारियों का जत्था दिल्ली रवाना

पेंशन शंखनाद रैली कल 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा – NMOPS

नव राष्ट्र मीडिया
पटना / 30 सितंबर

पुरानी पेंशन बहाली के लिए पेंशन शंखनाद रैली में भाग लेने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों से कर्मचारियो का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो गया है ।

NMOPS द्वारा आयोजित पेंशन शंखनाद रैली कल 1 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा ।
बिहार सहित पूरे देश के कर्मचारियों की एकमात्र मांग है कि हमें भी देश के नेताओं , विधायक, मंत्री, जज, सेना की तरह पुरानी पेंशन चाहिए अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा ।
NMOPS और महासंघ (गोप गुट) से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेता एवं सदस्यगण बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से रवाना हुए ।
*NMOPS बिहार के संरक्षक ,स्टेट फोरम अगेंस्ट NPS बिहार के संयोजक और महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा* ने बताया कि विभिन्न जिलों के साथी कल से ही रवाना हो रहे हैं और पटना से आज एक बड़ा जत्था संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से जा रहा है ।
इसके पहले समस्तीपुर ,भागलपुर, मोतिहारी, गया ,लखीसराय,मुंगेर,छपरा,
दरभंगा,जहानाबाद ,नालंदा, कैमूर, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर आदि ज़िलों के साथी रवाना हो चुके हैं ।
NMOPS , स्टेट फोरम अगेंस्ट NPS बिहार ,और महासंघ (गोप गुट) से जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के यथा- बिहार आईटीआई कर्मचारी संघ, सचिवालय सेवा संघ ,सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन,भूमि सुधार एवं राजस्व कर्मचारी संघ ,जन सेवक संघ , समहरणालय सेवा संघ , बिजली विभाग कर्मचारी संघ ,सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ , चिकित्सा एवं जन स्वस्थ्य कर्मचारी संघ , पशुपालन विभाग कर्मचारी संघ ,नर्सेज यूनियन के सदस्य *पुरानी पेंशन बहाली* के लिए दिल्ली जा रहे हैं ।

vishwapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *