Kishanganj: ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

किशनगज ब्यूरो
किशनगंज।भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जहां आज ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल एंड हॉस्टल चकला किशनगंज में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर बड़े धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार व समाज सेवी अली रेजा सिद्दीकी और फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक आमिर मिन्हाज ने भाग लिया और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन, सेवाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बच्चों के साथ शिक्षाप्रद बातचीत की। अली रेजा सिद्दीकी ने कहा कि वास्तव में, हमारे नायक राष्ट्रीय नायक हैं, जिनमें से एक हमारे राष्ट्रीय नायक स्वतंत्रता सेनानी देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद हैं। उन्होंने देश के लिए जो सेवाएँ और उपलब्धियाँ की हैं, उनका लाभ आने वाली पीढ़ियों को हमेशा मिलता रहेगा। श्री अली रेजा ने कहा कि शिक्षा ही जीवन है और अज्ञानता मृत्यु है, इसलिए हमारा मुख्य ध्यान ज्ञान प्राप्त करने पर होना चाहिए। इसके लिए अभी से दृढ़ संकल्पित हो जाएँ और तय करें कि आप क्या करना चाहते हैं। हाजी अली रेजा सिद्दीकी ने कहा कि आपको सर्वोच्च पदों पर रहने के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए, आपको डॉक्टर बनना चाहिए, इंजीनियर बनना चाहिए, आईएएस बनना चाहिए। , आईपीएस बनना चाहिए, जज बनना चाहिए और अन्य उच्च पदों पर आसीन होने केलिये अभी से संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर श्री अमीर मिन्हाज ने ओरेकल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मोहम्मद सफीरुद्दीन राही, प्रिंसिपल कहकशां यास्मीन और सभी शिक्षकों को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई दी। और मौलाना अबुल कलाम के व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में दिल से बात की। श्री अमीर मिन्हाज ने कहा कि बच्चों को समय का पाबंद होना चाहिए और जीवन में सफलता का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के निदेशक मुहम्मद सफीरुद्दीन राही ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय गीत मधु कांत चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया।निदेशक सफीरुद्दीन राही एवं शिक्षक जाने आलम ने विशिष्ट अतिथि आमिर मिनहाज एवं अल्हाज अली रेजा सिद्दीकी को डायरी, कलम एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्राचार्या कहकशां यास्मीन ने आभार व्यक्त किया।