Gaya अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Gaya अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपहरणकर्ता रिश्ते में लगता है मामा

गया। जिले के शेरघाटी अनुमंडल से एक बालक का अपहरण कर फिरौती की माँग करने वाला आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। गया पुलिस ने हंटरगंज पुलिस के सहयोग से फिरौती की मांग करने वाले अपरधियों को गिरफ्तार किया एवं बच्चे को सकुशल बरामद किया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। एसएसपी भारती ने बताया कि अपहरण कर फिरौती की माँग करने वाला आरोपी लालु कुमार है जो रिश्ते में बच्चे का मामा लगता है। उन्होंने आगे बताया कि 06 नवंबर 2023 को वादी शम्भु कुमार शेरघाटी थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके पुत्र को इनके ससुराल के रहने वाला लालु कुमार द्वारा अपहरण कर लिया गया जो इनके मोबाईल पर फोन करके अढाई लाख रुपये की माँग कर रहा है। नही देने पर जान मार देने की बात बोल रहा है। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या 1138/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।


इस कांड को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष शेरघाटी, डोभी एवं शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनिकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करने पर पता चला कि इस कांड के अपहरणकर्ता वादी के चचेरे साला है। जो उक्त अपहृत बालक को अपने रिश्तेदार के यहाॅ चतरा जिलान्तर्गत हंटरगंज थाना स्थित ग्राम गेरूआ में छीपा कर रखे हुए है। उसके उक्त गठीत टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को प्राथमिकी दर्ज होने के 08 घंटे के अन्दर चतरा जिलान्तर्गत हंटरगंज थाना स्थित ग्राम गेरूआ से हंटरगंज पुलिस की मदद से अपहरणकर्ता लालु कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये अपहरणकर्ता के निशानदेही पर इस कांड के अपहृत बालक को उक्त आरोपी के रिश्तेदार के घर से सकुशल बरामद किया गया। आरोपी के पास से इस कांड में अपहृत बालक के पिता से जिस मोबाईल फोन के माध्यम से रूपया की माँग की जा रही थी, उस मोबाईल फोन को भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मुझे रूपया की आवश्यकता थी। जिस वजह से मेरे द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है। पकड़ाये आरोपी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी तथा अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।

shyam kishore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *