गंगा पथ पर स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पौधरोपण अभियान भी चलाया गया

गंगा पथ पर 200 से अधिक नीम के पौधों का रोपण किया गया
पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया गया
सैकड़ो पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने पेड़ों को बचाने तथा नए पौधारोपण करने का संकल्प लिया
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
पीपल नीम तुलसी अभियान के तहत गंगा पथ , मैनपुरा ,एल सी टी घाट , पटना में स्वच्छता अभियान के साथ साथ 200 सौ नीम पौधारोपण भी किया गया । आज पहली अक्टूबर को यह अभियान पीपल नाम तुलसी अभियान, स्वच्छता मिशन , और पाटलिपुत्र एवं राज नर्सिंग ट्रेनिंग ट्रस्ट इंस्टीट्यूट की ओर से चलाया गया।
राज ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ एन पी प्रियदर्शी अपने शिक्षक एवं छात्रों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि आज बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के चलते जैव विविधता खतरे में है । इस खतरा से मुक्ति हेतु पौधारोपण भी एक मात्र उपाय है । कहा कि गंगा पथ पर बड़ी संख्या में उनकी संस्था की ओर से नीम और पीपल के पेड़ लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो। गत वर्ष से ही यह अभियान चल रहा है । गंगा पथ पर नीम के वृक्ष अधिक संख्या में लगाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि यह संकल्प है कि 50 किलोमीटर के गंगा पथ को नीम के वृक्ष से अच्छादित करना है। वातावरण को शुद्ध करना है। हवा को शुद्ध करना है, ताकि लोगों के फेफड़े को भी शुद्ध हवा मिले। इसके लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है , ताकि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच पेड़ प्रति माह लगाये। ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए वृक्षारोपण अनिवार्य हो गया है। पर्यावरण संकट को देखते हुए आज की स्थिति भयावह हो गई है। इसलिए सभी लोगों को जमीन पर उतरकर पेड़ पौधों से दोस्ती करनी होगी, तभी पर्यावरण और धरती भी बचेगी । धरती को बचाने के लिए भी पेड़ जरूरी है।
डॉ एन पी प्रियदर्शी ने कहा कि पटना शहर कंक्रीट से भरता जा रहा है। पेड़ों की संख्या घटती जा रही है, जिसके चलते नया संकट आ गया है। शहर में वृक्षों की संख्या बढ़ाने के लिए हमलोगों ने गंगा पथ को चुना है । ताकि यहां पौधारोपण कर पूरे इलाके को वृक्षों से आच्छादित कर दें। कहा कि अभी पटना कंक्रीट का शहर बन गया है। प्रकृति का दोहन हो रहा है। निर्माण के नाम पर भारी संख्या में पेड़ पौधे काटे गए हैं । जिनकी पूर्ति जरूरी है। इसलिए उनके संस्थान के भी सभी छात्र-छात्रा पौधारोपण में लगे हुए हैं।
लाल बाबू सिंह ने कहा आज हम बैंक में पैसा जमा करते जा रहे हैं । आने वाले परिवेश में पैसा कुछ नहीं कर पाएगा ,यह करोना काल हम सब देख चुके हैं । अब अपने अपने आस पास एक पौधारोपण कर संरक्षित करने का संकल्प लें ।
स्वच्छता मिशन के डॉ के के ने कहा नीम कोरिडोर संकल्प एक दिन जरूर पूरा होगा ।हम सब पीपल नीम तुलसी अभियान के साथ हैं । आज के अभियान में विश्वपति जी, चंद्रशेखर ,राजीव गौरव ,सुधाकर कुमार , प्रशांत आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज राजकीय मध्य विद्यालय नेहरू नगर में प्रशासन के द्वारा सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
पीपल नीम तुलसी अभियान के तहत पौधारोपण उपरांत जितेंद्र जी ने सभी पर्यावरण योद्धाओं को हर्बल चाय पिलाकर स्वागत किया । आगामी छह दिसम्बर को यहां पर होने वाले भागवत चर्चा, यज्ञ में भी वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा । कलश यात्रा में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को प्रसाद के रूप में सभी को एक एक पौधा भेंट किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर जितेन्द्र जी ने अपनी सहमति जाहिर की और कहा की पीपल नीम तुलसी अभियान पौधा उनको उपलब्ध कराए। 5,000 नीम पीपल तुलसी के पौधे श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे। आज पचास लोग नीम से दोस्ती करने आए । नीम पौधारोपण किया , पौधारोपण के साथ नीम का सुगंध से स्वच्छ वायु ग्रहण किया । नीम पौधारोपण के तरफ से सभी को धन्यवाद दिया गया।