ara news: भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने पुलिसकर्मियों को दिए कई टिप्स

संजय श्रीवास्तव
आरा। आज दिनांक 17 अगस्त 2023 पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार यादव के द्वारा हसन बाजार थाना ओपी का निरीक्षण किया गया, इसके साथ ही नवीन निर्मित हो रहे थाना भवन के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। हसन बाजार थाना ओपी के निरीक्षण के क्रम में सभी पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों और चौकीदारों को अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ कांडों के त्वरित निस्तारण के लिए तमाम दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कर्मियों के रहने की व्यवस्था तथा उनकी सेवा से संबंधित कुछ समस्याओं को भी जाना तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।