ara news : पुरानी पेंशन की बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा : ईसीआरकेयू

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
आरा /प्रयागराज : नई पेंशन नीति को रद्दकर पुरानी पेंशन की पुन: बहाली के लिए JFROPS (जॉइंट फेडरेशन रिस्टोर ओल्ड पेंशन स्कीम) के आहवान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेतृत्व मे रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
झंडे बैनर के साथ जुलूस निकला और एक स्थान पर सभा के रूप मे तब्दील हो गया।
प्रदर्शन मे केंद्रीय पदधिकारी मनोज कुमार पांडेय एवम शाखा मंत्री नीरज कुमार सिंह, अशोक मिश्रा, बिंध्याचल शर्मा,हिमांशु कुमार, समसाम अख्तर,दिवेंदु पांडेय,आकाश सिंह,राहुल कुमार,बिमल,अशोक सिंह,रमावती देवी,प्रेमचंद, महेश, तिवारी जी के साथ कई रेलकर्मी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए मनोज कुमार पांडेय ने कहा की पेंशन बुढ़ापे का आधार है।और आर्थिक कवच है।इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा ।
प्रयागराज में भी इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया
इधर प्रयागराज में भी इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया । रेलवे कर्मियों की प्रमुख मांग पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली रही। जुलूस में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। रास्ते पर रेल कर्मी न्यू पेंशन स्कीम गो बैक के नारे लगाते हुए बढ़े। डीआरएम ऑफिस पहुंचकर वहां रेल कर्मियों की ओर से मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।