ara news: जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को इडी ने किया गिरफ्तार

ara news: जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को इडी ने किया गिरफ्तार

संजय श्रीवास्तव

  • आरा।भोजपुर जिले से है जहां जदयू के एमएलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी को जांच एजेंसी ईडी की टीम ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह से ही राधा चरण सेठ के आरा स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही थी, जिसके बाद देर शाम ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए जाते ही राधा चरण सेठ ने तबीयत खराब होने की बात कही इसके बाद ई़डी की टीम सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा में राधा चरण सेठ को लेकर अपने साथ गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ का मेडिकल चेकअप जारी है। मालूम हो कि भोजपुर में जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने बुधवार सुबह 4 बजे करीब 20 अफसरों की टीम के साथ उनके तीन ठिकानों पर रेड की थी। टीम के साथ लोकल पुलिस और सीआरपीएफ जवान भी मौजूद थे। राधाचरण साह के आरा शहर के बाबू बाजार वाले घर, होटल और अनाईठ के फार्म हाउस पर ये कार्रवाई चल रही थी। इधर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने भी पुष्टि की है गिरफ्तारी की।

sanjay srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *