ara news: न्यू किड्स फाउंडेशन स्कूल में पुलिस सहयोगिनी दल को किया गया सम्मानित

ara news: न्यू किड्स फाउंडेशन स्कूल में पुलिस सहयोगिनी दल को किया गया सम्मानित

संजय श्रीवास्तव

आरा। आज हमारे देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू किड्स फाउंडेशन स्कूल, एम. पी. बाग आरा में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संस्थापक, प्रधानाचार्य और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाई ब्रह्मेश्वर, डा विमला सिंह और महिला कमांडो टीम सहयोगिनी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति को सम्मानित करने के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए धन्यवाद देना था। छात्रों ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, लक्ष्य न ओझल होने पाये आदि जैसे देशभक्ति गीतों पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने फसल की विफलता और कर्ज के जाल में आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसानों के दुःख और दयनीय स्थिति का भी प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथियों ने स्कूल और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और छात्रों को अपने समाज और देश के प्रति अधिक जवाबदेह होने के लिए प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर एनके पांडे और प्रिंसिपल पूनम पांडे ने अपने छात्रों को इस देश का बेहतर नागरिक बनाने का संकल्प लिया। मौके पर काफी संख्या में अभिभावक छात्र और छात्राएं मौजूद थी।

sanjay srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *