ara news: बालू के इलाके से पुलिस ने 9 पोकलेन मशीन को किया जप्त, एसपी ने की प्रेस वार्ता

ara news: बालू के इलाके से पुलिस ने 9 पोकलेन मशीन को किया जप्त, एसपी ने की प्रेस वार्ता
  1. संजय श्रीवास्तव
    आरा । भोजपुर पुलिस का अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रहार लगातार जारी है । बता दें कि भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में सहायक पुलिस अधीक्षक-सह- अनु०पु०पदा० सदर आरा चन्द्र प्रकाश, अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष कोईलवर थाना के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुए खनन टीम के सहयोग से अवैध खनन में संलिप्त कुल – 09 (नौ) पोकलेन मशीन को जप्त किया गया है। इसका खुलासा एसपी भोजपुरी प्रमोद कुमार यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में किया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया की 15.08.2023 की रात्रि में करीब 07-08 बजे के बीच अधोहस्ताक्षरी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन नदी में पोकलेन के माध्यम से अवैध बालू का खनन किया जा रहा हैं। उक्त सूचना का सत्यापन, पोकलने की बरामदगी, अवैध बालू का खनन करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनु०पु०पदा० सदर आरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोइलवर थाना एवं खनन पदाधिकारी तथा पुलिस बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सोन नदी में अचानक धावाकर बोलकर अवैध बालू का खनन कर रहे कुल -09 पोकलेन का जप्त / बरामद किया गया हैं। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बता दे की लगातार इस तरह की छापेमारी जिले में चल रही है।

sanjay srivastava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *