ara news: आरा प्रधान डाकघर में रविवार को भी हुई तिरंगे झंडे की बिक्री

संजय श्रीवास्तव
आरा। प्रधान डाकघर आरा में स्पेशल काउंटर लगाकर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री रविवार को भी की गई। हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग द्वारा किया गया यशवंत कुमार सिंह डाकपाल आरा भोजपुर द्वारा अपने खुद काउंटर पर बैठकर जिला वासियों को राष्ट्रीय ध्वज का बिक्री किया गया आज 450 झंडा को बेचा गया। जिसका उद्देश्य जिला वासियों में राष्ट्र प्रेम जगाना है पूरे भारतवर्ष में सभी डाकघर में आज झंडे की बिक्री की गई। इस मौके पर डिप्टी पोस्ट मास्टर दिनेश प्रसाद सिंह, मेल एपीएम शत्रुघ्न प्रसाद, कृष्ण मुरारी, उदय प्रताप सिंह, सरोज कुमार सिंह और पवन कुमार इत्यादि थे। बता दे की भोजपुर जिले के तमाम डाकघर में 14 अगस्त तक तिरंगा झंडा की बिक्री होगी।