ara news: श्री हरखेंन कुमार जैन ज्ञानस्थली स्कूल में शिक्षक दिवस मना

संजय श्रीवास्तव
आरा। आरा शहर के महादेव रोड स्थित श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि की गई। मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार प्रिंसिपल डॉ आदित्य तिवारी वाइस प्रिंसिपल संजय कुमार और शिक्षकों में प्रीत्मा केशरी प्रियंका कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र और छात्राएं मौजूद थी। मौके पर प्रिंसिपलआदित्य तिवारी ने कहा कि शिक्षक दिवस पर लगभग 10 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।