ara news:भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने शहर के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर के साथ की मीटिंग

संजय श्रीवास्तव
आरा । आरा शहर के सरकारी स्कूल और गैर सरकारी स्कूलों के डायरेक्टर प्रिंसिपल के बीच बुधवार को एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि आरा शहर के तमाम स्कूल के प्रिंसिपल डायरेक्टर की बैठक बुलाई गई थी। एसपी ने कहा कि स्कूल बसों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है इसलिए एक बार ही सभी स्कूलों की बसों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाए इसके लिए टाइम फिक्स किया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल डायरेक्टर रोड कौशल आदि की वह अपने स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगे ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखा जा सके। प्रेस वार्ता में एएसपी चंद्रप्रकाश सहितकई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।