Arariya: पत्रकार की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश, परिजनों में मातम

अपने सरपंच भाई की हत्या में चल रहे मुकदमे में दी थी गवाही, भाई को मारने वालों ने ही फिर दिया हत्या को अंजाम
सुबोध,
अररिया । जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसरा हीरो सौ रूम के पास तड़के सुबह एक प्रमुख देनिक अखवार के संवाददाता विमल कुमार यादव को उसके आवास पर ही बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी । मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी है । इस घटना से परिजनो में मातम की स्थिति है। वही शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया । पुरे बिहार में पत्रकार भी इस घटना से आक्रोशित हैं। जिला मुख्यालय में पत्रकारों का एसोसिएशन ने इस रक्त रंजित घटना को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन की तैयारी कर ली है और जिला प्रशासन से मृतक पत्रकार को न्याय के साथ -साथ उचित मुआवजा की मांग उठ रहें हैं।
जानकारी के अनुसार है घटना शुक्रवार तड़के सुबह हुई जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के दरवाजे पर दस्तक देकर बाहर बुलाया और ताबड़तोड़ गोली मारकर पत्रकार विमल यादव की हत्या कर दी । दो साल पहले इसके सरपंच भाई को इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी और मृतक पत्रकार अपने भाई के मामले में मुख्य गवाह थे। जिसमें गवाही देने से बदमाशों ने मना किया था लेकिन फिर भी मामले में गवाही उन्होंने दी । इसीलिए कयास यह लगाया जा रहा है इसकी हत्या में भी उन्हीं का हाथ होगा । स्थानीय लोगों का कहना है कि सरपंच भाई को मारने वालों ने ही फिर दिया हत्या को अंजाम हालाँकि पुलिस इस दिशा में जाँच कर रही है । मृतक पत्रकार अपने पीछे पत्नी सहित नाबालिग एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गये है । घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है ।