Bhojpur: बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने एक साथ किया कई सड़कों का उद्घाटन, जनता ने भी किया अभिनन्दन

Bhojpur: बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने  एक साथ किया कई सड़कों का उद्घाटन, जनता ने भी किया अभिनन्दन

शाहाबाद ब्यूरो
आरा। बड़हरा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय विकास की गति को और अधिक तेज करते हुए रविवार को करीब सात करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार आधा दर्जन सड़कों का उद्घाटन किया।उद्घाटन के दौरान अलग अलग स्थानों पर आयोजित उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने विधायक श्री सिंह का गाजे बाजे और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और उनके समर्थन में जिंदाबाद के खूब नारे लगाए। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के चप्पे चप्पे में सड़कों का जाल बिछाकर विकास की गति को युद्धस्तर पर तेज करने के सिलसिले में एकबार फिर विधायक श्री सिंह ने जनसेवा का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है और उन्होंने रविवार को आरा सलेमपुर से दरियापुर रोड, अलेखी टोला से गुंडी रोड, सबलपुर से नथमलपुर तक के संपर्क पथ,सार सिवान से कुदरिया बांध रोड,जगतपुर से कान्हा छपरा रोड, बड़हरा से बबुरा रोड,आरा बड़हरा रोड से भुसहुला रोड तक के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और इन सड़कों को बड़हरा की जनता को समर्पित किया।
सड़कों के उद्घाटन के दौरान विभिन्न जगहों पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने बड़हरा में सड़क,स्वास्थ्य,बिजली,शिक्षा आदि के क्षेत्र में विकास का जो अभियान शुरू किया है वह निरंतर नित्य नए कीर्तिमान स्थापित करता जा रहा है।बड़हरा की सड़कें आज विकास की नई कहानी गढ़ रही है।आज बड़हरा का हर एक गांव और टोला सीधे प्रखण्ड और जिला मुख्यालय से जुड़ चुका है।जर्जर सड़कों का कायाकल्प हो रहा है।उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र के लोगों की जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आती है उसका वे त्वरित गति से समाधान भी करते हैं। बिजली के गलत बिल आने की शिकायत पर उन्होंने पिछले दिनों फरना,धमार,रामशहर आदि कई पंचायतों और गांवों में ग्रामीणों और बिजली विभाग के अभियंताओं व अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली बिल को सुधरवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि बड़हरा के विकास को लेकर वे दिन रात कार्य कर रहे हैं और बड़हरा विकास के मामले में पूरे बिहार में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
उन्होंने कहा कि आरा सलेमपुर सड़क के चौड़ीकरण कार्य की रफ्तार काफी तेज है और इस सड़क के बन जाने से सड़क से जुड़े इलाकों की तस्वीर बदल जाएगी। उद्घाटन समारोह के अवसर पर जगह जगह आरडब्ल्यूडी के एसडीओ,भाजपा के जिला प्रवक्ता धीरज सिंह,पूर्व सलेमपुर मण्डल अध्यक्ष धनन्जय तिवारी,गोविंद यादव,मुकेश रजक,योगा शुक्ला,शिव कुमार यादव,मुखिया रितेश कुमार सिंह,शशि भूषण सिंह,पहाड़ी यादव,मुन्ना, सरपंच रामदयाल सिंह,पूर्व बड़हरा मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह संटू, संवेदक राम बाबू सिंह,विभीषण सिंह,मनीष कुमार सिंह,शुभम पाण्डेय,महेंद्र सिंह,भीम सिंह,उज्ज्वल सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।

surendra sagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *