बंगाल एरो त्रोरोपोलिस प्रोजेक्ट लिमिटेड ने इण्डस्ट्रीयल टाउनशीप प्रोजेक्ट पर आयोजित किया सत्र

vijay shankar
पटना : बंगाल एरो त्रोरोपोलिस प्रोजेक्ट लिमिटेड ने शुक्रवार को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर में स्थापित किए गये हवाई अड्डा के साथ तैयार किए जा रहे इण्डस्ट्रीयल टाउनशीप प्रोजेक्ट में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र के उद्योगों की स्थापना की, क्या संभावनाऐं हैं तथा उन्हें क्या क्या सुविधा दी जा रही है, पर एक विस्तृत सत्र का आयोजन बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीआईए के अलग अलग प्रक्षेत्र के उद्योगों से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल ने किया।
बंगाल एरो त्रोरोपोलिस प्रोजेक्ट लिमिटेड के पदाधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा सदस्यों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का विस्तृत रूप से उत्तर दिया। उनके द्वारा बताया गया कि यह इण्डस्ट्रीयल टाउनशीप दुर्गापुर शहर में 1,978 एकड़ में हवाई अड्डा विकसित किया गया है। 493 एकड़ जमीन इण्डस्ट्रीयल एरिया जिसमें विनिर्माण प्रक्षेत्र के उद्योग स्थापित होंगे के लिए चिन्हित है तथा 258 एकड़ जमीन सेवा क्षेत्र के उद्योग जैसे होटल, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, सूचना प्रौद्योगिकी आदि के लिए चिन्हित है। इसके साथ ही 472 एकड़ जमीन आवासिय परिसर के लिए चिन्हित किया गया है। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि इस भूखंड में सभी प्रकार की आधारभूत संरचना विकसित कर लिया गया है। कुछ औद्योगिक इकाईयां स्थापित भी हो चुकी है। उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गयी कि इस इण्डस्ट्रीयल पार्क में प्रदूषण के दृष्टिकोण से लाल श्रेणी में आने वाले उद्योगों को भूमि आवंटन का प्रावधान नहीं है। इस औद्योगिक क्षेत्र में भूमि का आवंटन लीज लेंड के रूप में किए जाने का प्रावधान है जो 99 वर्षों के लिए है। जिसे पुनः 99 वर्षों के लिए नवीनीकरण किया जा सकेगा।