प्रधानमंत्री आवास योजना को बिहार सरकार लागू नहीं कर रही है

प्रधानमंत्री आवास योजना को बिहार सरकार लागू नहीं कर रही है

नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों में दीर्घ लोगों को 2022 तक घर देने का वादा किया था। उसी की वजह से उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना लॉन्च की थी। देश के कई राज्यों में प्रधानमंत्री आवास योजना का जोरों शोरों से काम चला। कई लोगों को अपने खुद के घर मिले।
ऐसे में बिहार राज्य सरकार द्वारा समस्त बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना का शून्य स्तर पर कार्य हुआ है। ऐसे में आज बिहार के गरीब लोगों को अपना खुद का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले , इसलिए उड़ान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बिहार उड़ान के राज्य कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के शुरू हुए सात वर्षों से अधिक अवधि बीते जाने के बावजुद भी अभी तक शुन्य उपलब्धि के सम्बंध में एक विस्तृत सर्वेक्षण प्रतिवेदन उड़ान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री डॉक्टर कीरीटभाई सोलंकी साहब ( पेनल स्पीकर लोकसभा चेयरमैन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संसदीय कल्याण समिति नेइ दिल्ली को सौंपा।
जिसमें प्रधानमंत्री श्री आवास योजना के शून्य उपलब्धि के कारणों एवम समाधान की मांग करते हुए उनके राज्य परिभ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया है ताकि वो स्वयम लक्ष्य समुहों से मिलकर उनसे वार्ता करें तथा अविलंब बहुमंजिले फ्लैट का निर्माण कर आवासहीन एवम भूमिहीन लोगों को वितरण करें। पद्मश्री सुधा वर्गीज जी के द्वारा आवासहीन दलितों के सर्वेक्षण रिपोर्ट के साथ विस्तृत सुचना सौंपी गई ज्ञापन में स्पष्ट है।
उक्त अवसर पर उड़ान संगठन के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री अरुण कुमार, बिहार ऑडिट विभाग के महासचिव संजय कुमार , केरल राज्य के फ्रांसिस जोसेफ, बिहार ऑडिट के सुजीत कुमार एवम अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

vishwapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *