bihar : भारतीय पुलिस सेवा के तीन पदाधिकारियों का स्थानांतरण

vijay shankar
पटना :राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के तीन पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने नए पदस्थापन वाले पदों पर जाने का निर्देश दिया ।
भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के पदाधिकारी दीपक बरनवाल, जो विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक थे, उन्हें राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का पुलिस अधीक्षक बनाया गया । वही भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच का आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका, जो बिहार पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, उन्हें विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया गया है । वही 2019 के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अवधेश दिक्षित जो पालीगंज में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी थे, को सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के रूप में मुजफ्फरपुर जिले में तैनात किया गया है ।