डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
पटना।
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले ही दिन से भाजपा हमलावर है । पार्टी ने आज सदन के अंदर और सदन के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके अपने तेवर दिखा दिए हैं।
सोमवार को सत्र शुरू होने के पहले ही भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायक तेजस्वी यादव की बर्खास्तगी का पोस्टर लेकर पहुंचे थे। तेजस्वी यादव से भाजपा इस्तीफे की मांग कर रही है। वे इस्तीफा नहीं देने पर उनकी बर्खास्तगी की मांग मुख्यमंत्री से किया। विधायक काफी देर तक नारेबाजी करते रहे। आज बिहार विधानसभा मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेजप्रताप को लेकर पहुंचे थे। इसको लेकर भी भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री पर निशाना साधते रहे । आरोप लगाया कि है कि मुख्यमंत्री का यह दोहरा चरित्र है। पिछली बार केवल आरोप लगने पर जवाब मांगा था और इस बार सीबीआई द्वारा चार्जशीटेड हैं, लेकिन उनके साथ दिखने की कोशिश कर रहे हैं। विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया और घोटाले बाजों को बचाने से संबंध में कई आरोप भी लगाए।
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई तक चलेगा। 5 दिनों के सत्र में भाजपा ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को सदन के अंदर भी उठाएंगे। पहले दिन सरकार की ओर से पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था। तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब वाले मामले में आरोप पत्र दाखिल होने और शिक्षक नियोजन की नई नियमावली को लेकर वह सरकार को घेर रही है। फिलहाल सत्ता पक्ष की कोशिश है कि मानसून सत्र में सारे अहम काम हो जाएं और बिल पारित हो जाए। वहीं विपक्ष अपनी मांगों को लेकर अड़ा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी कहा है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं और उन सब मुद्दों को इस सत्र में बारी-बारी से उठाया जाएगा।