Gaya: नवनियुक्त बीडीओ बिपुल भारद्वाज का तिंरगा झण्डा भेट कर किया गया अभिनंदन

गया। कोंच प्रखण्ड में नव नियुक्त प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिपुल भारद्वाज को कोंच प्रखण्ड प्रतिद्वंदी मुखिया संघ के अध्यक्ष शम्भु नाथ यादव ने बिपुल भारद्वाज को पदभार ग्रहण करने पर अगस्त क्रांति के मौके पर तिंरगा झण्डा भेट कर स्वागत एवं बधाई दिया। वही प्रखण्ड के भिन भिन दर्जनों समस्याओं से अवगत कराया प्रखण्ड के पंचायत प्रतिद्वंदी संघ के अध्यक्ष शम्भु नाथ यादव ने विशेष रूप से किसानों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रखण्ड में धान की रोपनी न होने से किसानों में उदासी छाई हुई है ।
इस सन्दर्भ में श्री यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहां की कोंच प्रखण्ड को अकाल घोषित कर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने का काम करें और साथ ही इमानदारी पूर्वक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने कार्यशैली पर अडिग रहने का आग्रह किया क्योंकी सिविल प्रशासन ही सरकार का एक ऐसी अंग है जो किसी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहने पर सामाजिक स्तर से आर्थिक स्तर तक निर्वाहन करने का काम करती है। स्वागत समारोह में ललेश कुमार, सुधीर कुमार यादव, राकेश कुमार भावेश सोनी, सुधीर गुप्ता उपस्थित रहे।