Kishanganj:राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान में बीएसएफ जवान एवं स्वयंसेवकों ने दिया योगदान

सुबोध,
किशनगंज 01अक्टूवर । राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान वर्ष 2023 अंतर्गत रविवार को बीएसएफ 17वीं बटालियन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगत सिंह संयुक्त विद्यार्थी शाखा स्वयंसेवको द्वारा शहर के खगड़ा स्थित हवाई अड्डा स्कूल एवं कृषि विभाग कार्यालय प्रागंन में सफाई अभियान चलाया गया।इस अवसर पर बीएसएफ सेक्टर के डीआईजी के नेतृत्व में अन्य दर्जनों जवानों ने भी सफाई अभियान में योगदान देकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर भगत सिंह संयुक्त विद्यार्थी शाखा के शाखा कार्यवाह बिश्वजीत,संजीत,छोटू,आदित्य,प्रदीप ,चंदन,रितिक जी के इत्यादि स्वयंसेवक एवं स्थानीय लोगों ने भी आगे आकर सफाई अभियान में सहयोग दिया।