Kishanganj : फ्लाईओवर की जगह बाईपास रोड बननी चाहिए : सांसद

Kishanganj : फ्लाईओवर की जगह बाईपास रोड बननी चाहिए : सांसद

सुबोध,

किशनगंज । नव निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर फ्लाई ओवर से आवागमन की शुरू हुयी। किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद अपने टीम के साथ नव निर्मित फ्लाई ओवर का लिया जायजा।सांसद ने कहा कि यहा फ्लाई ओवर की जगह यहा बाईपास रोड बननी चाहिए था।

सांसद ने कहा कि इस फ्लाई ओवर के उद्घाटन में विलम्ब को लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि उद्घाटन जब होगी तब देखी जाएगी लेकिन जब फ्लाई ओवर तैयार है तो उसपर से आवागमन शुरू हो ही सकता है और आवागमन को हरी झण्डी मिल गयी है।यह अच्छा हुआ । सड़क हादसें से‌ यहा के लोगो को कुछ राहत जरूर मिलेगी।

सांसद मो.जावेद ने कहा जब यूपीए सरकार थी तब हमने संबंधित मंत्रालय से मांग किया था कि यहा बाईपास रोड बने , ताकि शहर के बीचों गुजरने वाली एनएच -27 पर आए दिन होने वाली दुर्घटना से यहा के लोगों को राहत मिले किन्तु यह फ्लाई ओवर बनाया गया। इसपर से भारी वाहन निकल सकती है।लेकिन बस स्टैंड के पास हाई-वे पर स्थिति जस की तस बनी रह गयी । जबकि सबसे अधिक दुर्घटना उसी बस स्टैंड के पास गुजरने वाली हाईवे पर ही होता है।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि परवेज रजा , कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टु अन्य प्रमुख पार्टी नेता उपस्थित थे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *