Munger: महागठबंधन की ओर से पूर्व सांसद आनंद मोहन का नागरिक अभिनंदन

आनंदमोहन अपने दोनों पुत्र चेतन आनंद और अनुष्मण आनंद के साथ दिखे
मनीष कुमार
मुंगेर।महागठबंधन की ओर से पूर्व सांसद आनंद मोहन का नागरिक अभिनंदन की गई।आनंदमोहन अपने दोनों पुत्र चेतन आनंद और अनुष्मण आनंद साथ दिखे।
आज रविवार को मुंगरे के पोलो मैदान में महागठबंधन की ओर से नगरिक अभिनंदन का कार्यक्रम हुआ जिसमें महागठबंधन के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शरीक हुए।वही कार्यकर्ता ने पूर्व सांसद का गर्म जोसी के साथ स्वागत किए जंहा अंग बस्त्र माला और बुके के साथ तलबार देकर स्वागत किया गया।वही जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुंगेर में जो जमीन खरीद कर भाजपा कार्यालय बना रहा है उसका पैसा जो आया था वह जो बिहार वासी राम मंदिर के लिए दान स्वरूप इट और पैसे दिया था उसी पैसे से भाजपा कार्यालय बन रही है। यह बातें आज रविवार को मुंगेर जिला मुख्यालय स्थित पोलो मैदान में नागरिक अभिनंदन के दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा के तीन ग्रुप का कोड है A, B, C, ए ग्रुप में ओवैसी, मायावती और चिराग पासवान को रखा गया है। वही बी ग्रुप में गोदी मीडिया को और C ग्रुप में दो गुजराती को रखा गया है।
इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब से हमारी रिहाई हुई है तब से भाजपा वाले डंका बजा रहे हैं हाय तोबा मचाए हुए हैं। उन्होंने भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताया। आनंद मोहन ने कहा कि भाजपा पार्टी संप्रदायिक सौहार्द को हमेशा बिगाड़ने का काम करता है।
वही कार्यक्रम में मौजूद मुंगरे सांसद ललन सिंह के द्वारा भी भाजपा के ऊपर जमकर निशाना साधा गया। इस दौरान ललन सिंह ने भाजपा के ऊपर बताया कि भाजपा जहां भी जाती है वहां सिर्फ झूठा अफवाह और अन्य कई तरह की बातें बता कर लोगों को बरगलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सतर्क होकर रहना है और चट्टानी एकता के साथ भाजपा को देश से भगाना है।
हम कभी अपने उसूल और स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं करते। यदि लड़ते हैं तो ताल ठोक कर और मिलते हैं तो दिल खोलकर। आयोजित नागरिक अभिभनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बातें पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कही। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा वासिंग पाउडर वाली पार्ट है। जो उसके साथ आता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं। भाजपा मेरे कंधे पर सवार होकर बिहार में गांव-देहात की पार्टी बनी। मैं वही आनंद मोहन हूं जो कभी अटल बिहार वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के साथ बैठता था और भैरो सिंह शेखावत का उप राष्ट्रपति बनाने की योजना बनाता था। मेरे हस्ताक्षर से एनडीए का चुनावी घोषणा पत्र जारी होता था। लेकिन जब मेरी जेल से रिहाई हो रही थी तो भाजपा नेता के पेट में दर्द हो रहा था। शुक्र है नीतीश कुमार और ललन सिंह का कि उन्होंने आम और खास आदमी के लिए बने अलग-अलग कानून को समाप्त कर मुझे रिहा कराया। उन्होंने पटना में लाठी चार्ज को लेकर कहा की कोई मोदी और कोई राज्य समाने नहीं आये। लेकिन जनार्दन सिंह को बहुत ही मार लगी। उन्होंने कहा ढकी बीजेपी कहती है इस पर्दर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गयी,उन्होंने कहा लठैती कीजिये आप नेता बनेगा चौधरी राय जी मोदी जी ।
मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि आंनद मोहन उस अपराध की सजा काटे जो अपराध उन्होंने किया ही नहीं। गोपालगंज डीएम जी. कृष्णैया की हत्या मुजफ्फरपुर में होती है और उसके साढ़े बारह मिनट बाद आनंद मोहन की हाजीपुर से गिरफ्तारी होती है। ऐसा कैसे संभव है कि उस समय कोई व्यक्ति साढ़े बारह मिनट में मुजफ्फरपुर से हाजीपुर पहुंच जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनलोगों ने राज्य में ऐसा कानून बनाया कि कोई यदि किसी स्तर के सरकारी कर्मी की हत्या करता है तो उसे कोई परिहार नहीं मिलेगा और यदि कोई आम व्यक्ति की हत्या करता है तो उसे परिहार का लाभ मिलेगा और उसकी सजा कम हो जाएगी। आम और खास व्यक्ति के लिए बनाए गए इस अलग-अलग कानून को नीतीश कुमार ने बदला और आनंद मोहन की रिहाई हुई। जो लोग इनके रिहा होने पर हल्ला मचा रहे हैं वे आनंद मोहन के साथ गठबंधन में रहे। यदि आनंद मोहन की रिहाई पर हल्ला मचाने वाले देश की चिंता किए होते तो देश बदल गया होता। इसलिए लोग देश में चल रही ड्रामेबाजी से सतर्क रहें। यदि इस बार भूल हुई तो अगले बार से चुनाव ही नहीं होगा। इस कार्यक्रम को शिवहर विधायक चेतन आनंद, एमएलसी विजय सिंह, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, कुलानंद यादव अकेला, अंशुमन मोहन आदि ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता नचिकेता मंडल तथा संचालन चंद्रभानू साहू ने किया। मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव सौरभ निधि, प्रमोद यादव, लक्ष्मी सिंह, संतोष सिंह, सनोज सिंह, संजय पासवान आदि मौजूद थे।