Cm bihar : स्व० शांति देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Vijay shankar
पटना। मुख्यमंत्री श्नीतीश कुमार आज विधान पार्षद संजय सिंह की माताजी स्व० शांति देवी के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। 22 / एम०, स्ट्रैंड रोड, पटना पहुँचकर मुख्यमंत्री ने स्व० शांति देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व० शांति देवी के शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी । इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राज्य मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यगण, सांसदगण, बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद् के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।