Cm bihar :पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Cm bihar :पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Vijay shankar

पटना : पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी की जयंती के अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पटना के एस0के0 पूरी पार्क में जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री देवेश चंद्र ठाकुर, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी के सुपुत्र एवं पूर्व राजयपाल श्री निखिल कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री स्व० सत्येंद्र नारायण सिन्हा जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं बिहार गीत का गायन किया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *