समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से सावन महोत्सव पर डांस पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से सावन महोत्सव पर डांस पेंटिंग, मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

सावन महोत्सव पर ऐसे आयोजन से समाज मे आती है जागरूकता : माया श्रीवास्तव

नवराष्ट्र मीडिया  ब्यूरो
पटना : समर्थ नारी समर्थ भारत की ओर से आज महिलाओ के लिए मेंहदी, पेंटिंग, डांस प्रतियोगिता का आयोजन पुनाईचक स्थित प्रधान कार्यालय परिसर मे हुआ । अपने उद्घाटन भाषण में संगठन की राष्ट्रीय सह संयोजिका बिहार झारखंड वेस्ट बंगाल की प्रभारी माया श्रीवास्तव ने सावन की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सावन माह को हमे यूं नहीं जाने देना चाहिए इस माह को बदलाव का महीना कहा जाता ।इसके साथ खुद को बदलें ।सावन कहता है शिव को देखो जो आशा और जीवन के पार्तिक हैं । श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा सावन भगवान शिव को बहुत प्रिय है क्यों कि प्रकृति अपने सम्पूर्ण रस और रंगों के साथ अठखेलियां करती है । कहा जाता है सावन में ही पार्वती जी ने अपने तप और ध्यान से शिव को पाया , इसीलिए मनुष्य भी दिव्य प्रकृति और उसके परम सत्य को जानने का अधिकारी है।सावन महत्व्सव के अवसर पर समर्थ नारियों ने मेहंदी नृत्य पेंटिंग प्रतियोगितायों आयोजन किया श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा ऐसे आयोजन से समाज की महिलाओ के बीच जागरूकता आती है। महिलाए अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाती है और भविष्य में इसका प्रभाव उनके जिन्दगी में भी आता है। महिलाएं ऐसे आयोजन में शरीक होकर मानसिक रुप से भी स्वस्थ होती है। श्रीमति श्रीवास्तव ने सफल प्रतियोगी को बधाई भी दी। सभी सफल प्रतियोगी को संगठन की ओर से सम्मानित भी किया गया। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पाठक ने लोगों सावन की बधाई साथ ही और संस्था की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती श्रीवास्तव की प्रशंसा की । समरोह की अध्यक्षता अनिता मिश्रा, मंच संचालन नीलू शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन गुड़िया कुमारी ने की।

डांस प्रतियोगिता मे प्रथम रुनझुन ठाकुर, दूतीय प्रतिमा साहनी व तृतीय अक्षिता श्रीवास्तव रही।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम विनीता कुमारी , दुतीय अन्नपूर्णा कुमारी व तृतीय रीता कुमारी रही।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम नेहा कुमारी, दुतीय विभा सिन्हा व तृतीय नन्दनी सिंह रही।

इस अवसर पर संगीता दुवे , राखी सिंह ,रागनी सिंह,लीला यादव, अलका श्रीवास्तव,पुष्पा पाठक ,पूजा तिवारी ,,रीना श्रीवास्तव,अर्चना सिंह, किरण ठाकुर,पूजा ठाकुर ,सिंकु साहनी ,ज्ञानती ठाकुर ,मीरा रानी ,सुनीता दुवे ,आराध्या पंडित, सालजा देवी ,ममता रानी, ऋतिका सिन्हा ,अंजू श्रीवास्तव ,अंशिका वर्मा ,राधा सिन्हा ,मीना झा ,प्रीति पाठक , सुविधा सेन ,निशु घोस आदि महिलाए बच्ची उपस्थित थी और सफल प्रतियोगी को बधाई और शुभकामना प्रदान की।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *