Kishanganj:जिले के फॉस्टर किड्स स्कूल में मनाया गया दीपोत्सव

(बच्चों को नैतिक शिक्षा देना भी जरूरी है ताकि वे एक अच्छे इंसान बन सकें।
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
किशनगंज। किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास हनफिया रोड स्थित किशनगंज के प्रसिद्ध फॉस्टर किड्स स्कूल में आज दिवाली के शुभ अवसर पर एक शानदार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ प्रमुख हस्तियां विशेष रूप से शामिल हुईं अतिथियों में सामाजिक कार्यकर्ता अल्हाज अली रेजा सिद्दीकी, फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक आमिर मिन्हाज, सरजापुरी लेखिका मिल्ली कुमारी ने भाग लिया और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम दिन के करीब 11 बजे स्कूल के निदेशक मोहम्मद फैयाज आलम की देखरेख में शुरू हुआ. बाद में फोस्टर किड्स स्कूल के बच्चों ने अनोखा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और बच्चों की जमकर सराहना की. .बच्चों के अभिभावकों, किशनगंज शहर और आसपास के क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और इस अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल के निदेशक मोहम्मद फैयाज आलम, शैक्षणिक प्रमुख मसरूर फैजी, प्रबंधन प्रभारी मशकूर फैजी और एहतशाम जिलानी को बधाई दी. इस अवसर पर शैक्षणिक प्रमुख श्री मसरूर फैजी ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देकर इस तरह ढालना है कि वे अच्छे इंसान बनें और एक-दूसरे की कद्र करें और सम्मान करें। और समाज में मानवीय मूल्यों को कुचले जाने से बचाएं और उनमें मानवता के प्रति प्रेम पैदा करें, उनका दिल मानवता के लिए धड़के और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता का झंडा बुलंद करें। इस मौके पर अल्हाज अली रेजा सिद्दीकी ने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत है कि बच्चों को नैतिक शिक्षा देकर एक दयालु और सज्जन इंसान बनाया जाए ताकि उनमें इंसानियत की भावना हमेशा बनी रहे। यह दीपावली खुशियों और रोशनी का त्योहार जो भाईचारा, प्रेम और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम अपने देश को विकसित बनाएं और देश के लोगों के बीच शांति और प्रेम, भाईचारा बनाये रखें। और अपने देश को विकसित करने में सक्रिय रूप से भाग लें। समानता, करुणा और सहिष्णुता का संदेश फैलाने में अपनी पूरी भूमिका निभाकर हम अपने देश को आगे बढायें।
इस अवसर पर फैमिली नर्सिंग होम के निदेशक आमिर मिन्हाज ने स्कूल के सभी पदाधिकारियों को इस शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और बच्चों की बुनियादी शिक्षा और प्रशिक्षण पर प्रकाश डाला, इस अवसर सुरजापूरी लेखिका मिली कुमारी ने दिपावली पर शानदार कविता पेश किया जिसे सभी ने खूब सराहा।