Patna: जिला सलाहकार समिति की बैठक में अल्ट्रासाउण्ड अनुज्ञप्ति के बारे में विमर्श

Patna: जिला सलाहकार समिति की बैठक में अल्ट्रासाउण्ड अनुज्ञप्ति के बारे में विमर्श

Vijay shankar

पटना। जिला पदाधिकारी-सह-समुचित प्राधिकार, पीसी एण्ड पीएनडीटी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई जिसमें अल्ट्रासाउण्ड अनुज्ञप्ति के बारे में विमर्श किया गया तथा आवश्यक निर्णय लिया गया। बैठक में सलाहकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

सिविल सर्जन, पटना द्वारा बताया गया कि पीसी-पीएनडीटी पोर्टल पर आए आवेदनों में कुल 19 आवेदन नए निबंधन हेतु सिविल सर्जन कार्यालय को प्राप्त हुआ था। साथ ही कुल 44 आवेदन नवीकरण हेतु कार्यालय को प्राप्त था।

नवीकरण हेतु प्राप्त 44 आवेदनों में 35 आवेदनों को नवीकरण हेतु समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृति प्रदान की गई थी। शेष 09 आवेदनों की चेकलिस्ट के अनुसार जाँच की गयी। मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के कारण नवीकरण हेतु इन 09 आवेदनों को आज स्वीकृति प्रदान की गयी। इन मानकों में ऑनलाईन अपलाई किया जाना, अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के संचालन हेतु आवश्यक योग्यता, अल्ट्रासाउण्ड मशीन के क्रय संबंधी कोटेशन, रजिस्टर्ड मैप, शपथ-पत्र, चिकित्सक का सहमति पत्र, ओनर का फोटोग्राफ, डॉक्टर का फोटोग्राफ, होल्डिंग टैक्स रसीद/किराया अनुबंध इत्यादि है।

नए निबंधन हेतु प्राप्त 19 आवेदनों के आलोक में पूर्व की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया था कि स्थलीय जाँच करायी जाए। इसके आलोक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कामिनी सिंह, नोडल पदाधिकारी, पीसी एण्ड पीएनडीटी द्वारा जाँच की गयी। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर 15 अल्ट्रासाउंड केंद्र को नये निबंधन हेतु स्वीकृति दी गयी। 4 केंद्र में त्रुटि पायी गयी जिसके कारण इनको अस्वीकृत कर दिया गया।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहें।

आज के इस बैठक में श्री श्रवण कुमार सिविल सर्जन, पटना, समिति के सदस्यगण डॉ. कामिनी सिंह, नोडल पदाधिकारी पीसी एण्ड पीएनडीटी; डॉ. श्रीमती अंजु, चिकित्सा पदाधिकारी; डॉ. श्रवण कुमार, न्यू बॉर्न केयर सेन्टर; श्री लोकेश कुमार झा, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना; श्रीमती रेबेका कुमारी, अपर लोक अभियोजक; पद्मश्री सुधा वर्गीस, समाज सेवी; श्री विवेक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्रीमती जुलेखा हसमत, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास परियोजना प्रबंधक, श्रीमती कुमारी रौशनी वर्मा, एसएमसी यूनिसेफ एवं अन्य भी उपस्थित थे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *