Kishanganj: अंगीकरण दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के महत्व पर चर्चा

Kishanganj: अंगीकरण दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के महत्व पर चर्चा

सुबोध,
किशनगंज 22 जुलाई ।
त्याग ,बलिदान,शांति एवं एकता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का 22 जुलाई 1947 को अंगीकरण किया गया था इसलिए आज का महत्वपूर्ण दिवस को अंगीकरण दिवस के रूप में मनाते है।इस अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए और तिरंगा के महत्व पर चर्चा कर नागरिक एकता मंच के सदस्य सह प्रतिष्ठित व्यवसायिक धनंजय जायसवाल ने कहा कि आज हम आजाद भारत के नागरिक हैं लेकिन भारत के आजादी का श्रेय त्याग एवं बलिदान के सभी विभुतियों को जाता है । हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय त्यौहार के 77वें स्वतंत्रता दिवस अगले महीने 15 अगस्त को मनायी जाऐगी और इसी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के नीचे पुरे देशवासी जिसमें आम और खास सभी नतमस्तक होगें और आजादी दिलाने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद भी करेगें । उन्होंने कहा कि बीते दिनों यूक्रेन युद्ध के दौरान यही तिरंगा युद्ध क्षेत्र में फंसे भारतीय ,पाकिस्तानी एवं बंगला देशी नागरिकों के लिए मददगार बने थेऔर तिरंगा की मदद से युद्ध क्षेत्र से नागरिक सुरक्षित वापस अपने -अपने वतन को लौटे थे। इस सत्य पर कभी पर्दा नही डाला जा सकता है कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में निश्चय ही हमारे देश की आन -बान व शान तिरंगा का महत्व को लोगों ने वैश्विक स्तर पर जाना है।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *