Ara : कातिब सुशील कुमार श्रीवास्तव के हत्यारों को गिरफ्तार करे जिला प्रशासन-माले

अपराध पर लगाम लगाये जिला प्रशासन

संजय श्रीवास्तव
आरा। पकड़ी निवासी 55 वर्षीय सुशील कुमार श्रीवास्तव के पीड़ित परिवारों से भाकपा-माले नेताओं का टीम मिला। विदित हो कि पिछले 6 अगस्त से लापता कातिब सुशील कुमार श्रीवास्तव का कल खेताड़ी मुहल्ला से शव बरामद किया गया।हत्या की घटना की खबर सुनते ही भाकपा-माले नेता उनके आवास पकड़ी जाकर उनके भाई सन्नी कुमार से मिला और पूरी घटना की जानकारी ली।भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि सुशील कुमार श्रीवास्तव का महज ₹50 हजार के कारण उनका अपहरण का निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।आगे माले नेताओं ने कहा आरा शहर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।अभी पिछले दिनों नवादा स्कूली छात्रा को गोली मार दी गई,आज बस स्टैंड में तीन दुकानों में चोरी हो गई वहीं दूसरी तरफ अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है और अपराधी लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। भाकपा-माले नेताओं ने जिला प्रशासन से अपराधियों पर लगाम लगाए अन्यथा माले अपराध के खिलाफ आंदोलन खड़ा करेगी। भाकपा-माले ने जिला प्रशासन से हत्यारों को गिरफ्तार करने,उनके पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा,एक सरकारी नौकरी एवं अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चल कर कड़ी से कड़ी सजा देने और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पीड़ित परिवार से मिलने वालों में नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी,दीनानाथ सिंह, मिल्टन कुशवाहा शामिल थे।